IPL 2024:आपको बता दें कि IPL (आईपीएल) 22 मार्च 2024 से शुरू होने वाले हैं जिसमें सबसे पहला मैच CSK(चेन्नई सुपर किंग्स) RCB(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ) के बीच खेल जाएगा। इस पर सुनील गावस्कर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे विराट कोहली के फैंस में खलबली मच गई। विराट कोहली आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस पर सवाल खड़े होने लगे
विराट कोहली नहीं खेलेंगे IPL मैच
आपको बता दे की IPL (आईपीएल) 22 मार्च 2024 से शुरू होने वाले हैं जिसमें फाफ डु प्लेसिस की टीम RCB(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु) और महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK(चेन्नई सुपर किंग्स) का मैच, ओपनिंग मैच होगा। इस बार गुजरात टाइटंस ओपनिंग मैच में नहीं खेलेंगे हालांकि IPL परंपरा तो कह रही है कि लास्ट ईयर के पिछले वर्ष के विजेता टीम के साथ वही टीम खेलती है जो उसके साथ फाइनल में खेली थी लेकिन इस बार CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) के साथ RCB(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ) मैच ओपनिंग करेगी। उसी में यह खबर आ रही है कि विराट कोहली मैच खेलेंगे या नहीं इसी पर सुनील गावस्कर ने एक ऐसा बयान दिया जिसे लेकर विराट कोहली के करोड़ों फैंस दुविधा में पड़ गए हैं कि विराट कोहली मैच खेलेंगे या नहीं!
क्या कहा गावस्कर ने
सुनील गावस्कर टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर विराट कोहली के फैंस दुविधा में है की क्या सही में विराट कोहली IPL(आईपीएल) नहीं खेलेंगे। सुनील गावस्कर से पूछे गए सवाल में उनसे सवाल किया गया कि क्या विराट कोहली आईपीएल में RCB के लिए खेलेंगे, क्या वे मैच में वापसी कर रहे हैं? इसी सवाल के जवाब में सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा क्या वह खेलेंगे, वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं शायद हो सकता है कि IPL (आईपीएल) में भी ना खेलें। सुनील गावस्कर के इस बयान के लोग अलग-अलग मायने निकल रहे हैं कई लोगों के मन में तो यह डर भी है की कहीं सच में वह आईपीएल के लिए ना खेलें और कई लोग इस बयान को विराट कोहली की छुट्टियों पर दिया कटाक्ष भी मान रहे हैं। दरअसल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर है और पूरे इंग्लैंड सीरीज से वह बाहर रहे। 13 सालों में यह पहली बार हुआ था जब वह पूरी तरह टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं।
15 फरवरी को पिता बने थे विराट कोहली
विराट कोहली ने हाल ही में बताया था कि है कि अनुष्का ने 15 फरवरी को एक बेटे को जन्म दिया है ,विराट कोहली पिता बने है।कपल ने यह बात इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताई थी । विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले ही एक बेटी के पेरेंट्स है । अब फिर से बेटे के पिता बनने के बाद से फैंस कयास लग रहे हैं कि विराट कोहली आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे भी या नहीं।
लेकिन गावस्कर के इस बयान के बाद लोगों में खलबली मच गई है कि क्या सही में विराट कोहली आईपीएल नहीं खेलेंगे। IPL(आईपीएल) की शुरुआत 22 मार्च को होनी है जिसका पहला मैच RCB(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ) और CSK(चेन्नई सुपर किंग्स) के बीच खेला जाएगा। देखने की बात यह है कि क्या विराट कोहली सही में आईपीएल नहीं खेलेंगे या फिर यह सुनील गावस्कर द्वारा दिया गया बयान सही में एक मजाक था या फिर इसमें कुछ सच्चाई है। आप बताएं कि क्या आप विराट कोहली को आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते हैं या नहीं अगर विराट कोहली सही में नहीं खेले तो विराट कोहली के करोड़ों फैंस बहुत ही दुखी होंगे।
You May Like:
Dhruv Jurel और Shubhman Gill ने दी भारत को जीत
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से।