Rapid Khabarein

Virat Kohli Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली डीपफेक विडिओ का शिकार हुए ,सट्टेबाजी एप को प्रोमोट करते हुए नजर आए भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम के जाने-माने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में deepfake वीडियो का शिकार बन गए ,उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हुई जिसमें क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली एक सट्टेबाजी एप का प्रमोशन करते हुए नजर आए। इस विज्ञापन में विराट कोहली सट्टेबाजी जैसे प्लेटफार्म को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में यह झूठा दावा किया जा रहा है।

Highlights:

   किंग कोहली का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल
   विराट कोहली वीडियो में सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करते हुए दिए दिखाई
   विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर भी फस चुके हैं डिपफेक वीडियो के शिकार में
   डीपफेक और एआई टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया है यह वीडियो

विराट कोहली डीपफेक वीडियो:

इस टेक्नोलॉजी के समय में आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी इंसानों के लिए जितनी फायदेमंद साबित हो रही है उतना ही यह टेक्नोलॉजी नुकसान भी पहुंचा रही है, इस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करके बहुत से लोगो द्वारा  डीपफेक वीडियो बनाई जा रही हैं।  भारत में क्रिकेट का गॉड कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पुष्पा ,,गुडबाय और एनिमल जैसी मूवी करने वाली फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंधाना के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अब डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं।

आपको यह बता दें कि साइबर अपराधियों ने एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यह वीडियो बनाया है जिसको देखने में ऐसा लग रहा है कि सच में विराट कोहली उस सट्टेबाजी एप का प्रचार कर रहे हैं।  इस डीप फेक वीडियो को अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए साइबर अपराधियों ने इस वीडियो को एक  प्रख्यात न्यूज़  चैनल के शो से जोड़ दिया है।

इस वीडियो की शुरुआत में हिंदी न्यूज़ चैनल पर एक जानी-मानी एंकर बैटिंग प्लेटफार्म के बारे में बताना शुरू करती हैं और फिर उसके तुरंत बाद विराट कोहली की वह वीडियो दिखाई देनी शुरू हो जाती है जिसमें विराट कोहली सट्टेबाजी एप  को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे यह पता चल रहा है कि साइबर अपराधियों ने विराट कोहली और जानी-मानी न्यूज़ एंकर दोनों का एआई  टेक्नोलॉजी से डीप फेक वीडियो बनाकर एक प्रमोशनल वीडियो तैयार किया है जिससे विराट कोहली के फैंस उस  सट्टेबाजी  एप से जुड़ जाए  और फिर उस एप के यूजर्स के साथ धोखाधड़ी की जा सके।  विराट कोहली का यह डीप फेक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

विराट कोहली डीपफेक एआई वीडियो लिंक: https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1759093779410350504?t=3NfEoPCuPkZBfPOAv9mJUA&s=19

सचिन तेंदुलकर भी बन चुके हैं एआई  का शिकार:
शायद आप सब जानते होंगे की deepfake  का ये कोई पहला मामला नहीं है , इसी तरह से सचिन तेंदुलकर की आवाज वाला एक वीडियो पहले भी फेसबुक पर शेयर किया गया था जिसमें यह  दिखाया गया था कि सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर एक गेमिंग एप का प्रचार कर रहे थे।  इसके बाद साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और साइबर पुलिस के मुताबिक वीडियो को एडिट करके फेसबुक पर पोस्ट किया गया था, जिसमें डीपफेक व एआई का इस्तेमाल किया गया था । तेंदुलकर ने खुद ही अपने एक्स( ट्विटर ) हैंडल पर फर्जी वीडियो को चिन्हित किया था।  उन्होंने वीडियो को टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग बताया और कहा कि यह नकली है।
डीपफेक वीडियो में क्या बोल रहे हैं विराट कोहली:

सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो में विराट कोहली हिंदी में बोलते हुए सट्टेबाजी ऐप को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें एक जानी-मानी पत्रकार को भी शामिल किया गया है । विज्ञापन में दावा किया गया है कि कोहली ने कम से कम पैसे लगाकर कैसे बड़ी कमाई की है , जिससे यह वीडियो दर्शको  को आसान पैसे कमाने के लिए आकर्षित करता है।

आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी पर आपके विचार:
सचिन तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर ,रश्मिका मंधाना और अब हाल ही में आए विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज के इस डीपफेक वीडियो के बाद आप सभी लोगों के इस विषय में क्या विचार होंगे क्या सही में आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी आने वाले समय में बहुत बड़ा खतरा बन सकती है? अपनी राय हमें कॉमेंट के जरिए जरूर बताऐं।
Exit mobile version