Rapid Khabarein

Top 5 Mystery Thriller Web Series, ऐसी रहस्यमयी वेब सीरीज जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे …

5 Mystery Thriller Web Series

5 Mystery Thriller Web Series

आज तक कितनी ही (Mystery Thriller) वेब सीरीज रिलीज की गई है, लेकिन आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं ऐसी वेब सीरीज के बारे में जिनकी मिस्ट्री बहुत ही ज्यादा अनोखी है और ऐसी रहस्य में ही सीरीज आज तक बनी भी नहीं है तो आईए जानते हैं कौन-कौन सी ऐसी इंटरेस्टिंग वेब सीरीज है जिनके रहस्य आपको सच में बहुत अनोखे लगेंगे।

5 Mystery Thriller वेब सीरीज 

Number 5: Shikarpur (शिकारपुर):यह वेब सीरीज मिस्ट्री और थ्रिलर (Mystery Thriller) यह कहानी शुरू होती है एक गांव से जिसका नाम है शिकारपुर जहां पर बहुत ही सारे मर्डर हो रहे होते हैं वह भी बहुत ही रहस्यमय तरीके से पूरी सीरीज में  रहस्यमी मर्डर की मिस्ट्री सुलझाने की कोशिश की गई है। आप इस सीरीज को zee5 पर देख सकते हैं, इसकी IMDB रेटिंग 7.5 है।यह वेब सीरीज 6 जनवरी 2023 को zee5 पर आयी थी । इस वेब सीरीज में Sandipta Sen, Ankush Hazra, Kaushik Ganguly और अन्य कलाकार है । 

Number 4:Murder by the Sea: यह मूवी मिस्ट्री और थ्रिलर (Mystery Thriller) के ऊपर आधारित है। सीरीज में आपको देखने को मिलेगा कि कुछ टूरिस्ट घूमने के लिए जाते हैं लेकिन अचानक से एक दिन समुद्र के किनारे एक मरी हुई लाश मिलती है और कहानी की शुरुआत यहीं से होती है कि इस मर्डर के पीछे किसका हाथ है इस मिस्ट्री इस रास्ते में इस रहस्यमयी मर्डर का खुलासा कैसे होता है यह जानने के लिए आपको यह सीरीज लास्ट तक देखनी पड़ेगी इस सीरीज को रिलीज किया गया है जिओ सिनेमा पर और इसकी IMDB रेटिंग 7.5 है ।इस वेब सीरीज में Ananya Chatterjee , Anjan Dutt , Arjun Chakrabarty और अन्य कलाकार भी है । 

Number 3: Indu(इंदु): ये सीरीज मिस्ट्री और थ्रिलर (Mystery Thriller) के ऊपर आधारित है। सीरीज इंदु नाम की एक नई नवेली दुल्हन से शुरू होती है जो कि अपनी ससुराल आती है। लेकिन ससुराल में आने के बाद उसको बहुत ही अजीबोगरीब चीजों का सामना करना पड़ता है। यह सभी चीज क्या है और लास्ट तक इंदु इन रहस्यमई चीजे को उजागर करने में सफल होती है कि नहीं यह जानने के लिए आपको ही सीरीज देखनी होगी यह सीरीज आपको Hoichoi (होइचोई) या जिओ सिनेमा पर देखने को मिल जाएगी। इसकी IMDB रेटिंग 7.5 है। इस वेब सीरीज में Ishaa Saha , Judhajit Sarkar ,Manasi Sinha और अन्य कलाकार भी है । 

Number 2: Byadh(बयाध): सिरीज मिस्ट्री और थ्रिलर के ऊपर आधारित है । आपने बहुत तरह के किलर देखे होंगे या फिर उनके बारे में सुना होगा। सभी किलर किसी न किसी को मार ही रहे होते हैं पर इस सीरीज में आप देख पाएंगे कि एक किलर सिर्फ पक्षियों का शिकार कर रहा होता है। लेकिन वैसे ये पक्षियों को ही क्यों मारता है ये जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी। ये सीरीज आपको Hoichoi पर मिलेगी । इसकी IMDB (आईएमडीबी) रेटिंग 6.3 है।यह वेब सीरीज 11 फरवरी 2022 में आयी थी और इसमे Souman Bose , Bibriti Chatterjee , Anirban Chakrabarty और अन्य कलाकार हैं । 

Number 1 : The fame game: यह वेब सीरीज मिस्ट्री और थ्रिलर पर आधारित है इसकी शुरुआत एक फेमस सेलिब्रिटी से शुरू होती है जो कि अचानक से गायब हो जाती है और पूरी सीरीज में किसी गायब हुई मिस्ट्री को सॉल्व करने की कोशिश की जाती है।  इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है । ये वेब सीरीज आपको नेटफलिक्स पर देखने को मिल जाएगी । इसका सीजन 1 2022 में आया था और इसमे Madhuri dixit Nene ,Lakshvir Saran , Sanjay Kapoor , Gagan Arora ,Manav Kaul , Muskkaan Jaferi , Rajshri Deshpande और अन्य कलाकार भी शामिल हैं।

The Fame Game

 

2024 की 6 ऐसी Bollywood Movies, अगर नहीं देखी तो पछताओगे…

Top 10 Netflix Movies in 2024..Netflix ने जारी की टॉप 10 Movies की List …

प्रिय पाठकों आपको वेब सीरीज  के बारें में ये जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताएँ । 

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से। 

Exit mobile version