Rapid Khabarein

Top 10 Netflix Movies in 2024..Netflix ने जारी की टॉप 10 Movies की List …

Top 10 Netflix movies

Top 10 Netflix movies

 

Top 10 Netflix Movies in 2024: आप सबको मूवीज देखने का तो शौक होगा ही , पर मूवीज को सर्च करने के चक्कर में आप अपना टाइम वेस्ट भी करते होंगे । OTT प्लेटफॉर्म पर भी आप सब मूवीज देखते ही होंगे तो हाल ही में Netflix ने Top 10 मूवीज की लिस्ट जारी की है और ये लिस्ट इस प्रकार है ।

1.DAMSEL: (Top 10 Netflix Movies)

डेमसेल 8 मार्च 2024 में आयी एक अमेरिकी डार्क Fantasy फिल्म है ,जिसको जुआन कार्लोस फ्रेस्नाडिलो ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में आपको मिली बॉबी ब्राउन ,रे विंसटोन , निक रॉबिंसन जैसे कलाकार देखने को मिल जाएंगे । यह मूवी आपको 6.3 IMDB  रेटिंग के साथ Netflix (नेटफलिक्स) पर देखने को मिलेगी ।

DAMSEL
2 . DUNKI : (Top 10 Netflix Movies)

डंकी 2023 की हिंदी भाषा में आयी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो कि राजकुमार  हिरानी द्वारा निर्देशित की गई है और उसके निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा है।  फिल्म में लीड एक्टर शाहरुख खान है और उनके साथ तापसी पन्नू विकी कौशल और बोमन ईरानी भी है।  यह फिल्म डंकी का कैसे अवैध तरीके से उपयोग किया जाता है, इस पर आधारित है।  डंकी, 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई है।  फिल्म बजट 120 करोड़ है, फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है और यह आपको Netflix (नेटफ्लिक्स) पर देखने को मिलेगी।

DUNKI

 

3. ANIMAL: (Top 10 Netflix Movies)

एनिमल एक 2023 में आयी हिंदी भाषा में एक्शन थ्रिलर फिल्म है ,  जिसको संदीप रेड्डी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और यह टी-सीरीज भद्रकाली पिक्चर्स और सिने1 स्टूडियो द्वारा निर्मित है।  इस मूवी में आपको रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंधाना , बॉबी देओल और अनिल कपूर भी देखने को मिलेंगे । इस मूवी में आपको बुलबुल मूवी में आई तृप्ति डिमरी भी देखने को मिलेंगी।   इस मूवी में आपको जमकर एक्शन देखने को मिलेगा।  यह मूवी 6 .7 IMDB रेटिंग के साथ आपको Netflix पर देखने को मिलेगी।

Animal
4. CODE 8 PART 2: (Top 10 Netflix Movies)

कोड 8 पार्ट 2 फरवरी 2024 को रिलीज हुई कोड 8 पार्ट 2 एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है , जिसको  जैफ चैन द्वारा निर्देशित किया गया है यह फिल्म  2019 में आई कोड 8 का सीक्वल है।  मूवी में रॉबी अमेल  स्टीफन अमेल ने  भूमिका निभाई है।  5.7 IMDB रेटिंग के साथ आपको यह मूवी  पर देखने Netflix को मिल जाएगी।

CODE 8 PART 2
5. DUNE PART 2: (Top 10 Netflix Movies)

डयून पार्ट 2 2024 में आयी डयून पार्ट 2 एक Sci-fi एडवेंचर फिल्म है।  जिसको डेनिस विलेन्यूवे द्वारा निर्देशित किया गया है।  इस कहानी की स्क्रिप्ट जॉन स्पेहर्ट्स ने लिखी है।  यह फिल्म 2021 में आयी डयून का नेक्स्ट पार्ट है।  आपको ऑस्टिन बटलर , फ्लोरेंस पुघ,  क्रिस्टोफर वॉकेन  टिमोथी चालमेट,  रेबेका फर्ग्यूसन आदि कलाकार अपनी भूमिका में देखने को मिलेंगे । यह फिल्म आपको 8.9 IMDB रेटिंग के साथ Netflix नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

 

6. TAD: THE LOST EXPLORER AND THE EMETRALD TABLET: (Top 10 Netflix Movies)

टेड ,द लॉस्ट एक्सप्लोरर एंड द एमराल्ड टैबलेट 2022 में आई स्पेनिश एनीमेटेड कॉमेडी फिल्म है, यह फिल्म 26 अगस्त 2022 को स्पेन में रिलीज हुई थी । बॉक्स ऑफिस पर उसने 32.8 मिलियन डॉलर की कमाई की । फिल्म टेड द लॉस्ट एक्सप्लोरर एंड द सीक्रेट ऑफ किंग मिडास का सीक्वल है जो की 2017 में रिलीज हुआ था यह मूवी आपको 6 IMDB  रेटिंग के साथ Netflix (नेटफ्लिक्स) पर देखने को मिल जाएगी

7. SNIPER RELOADED: (Top 10 Netflix Movies)

स्नाइपर रीलोडेड मूवी 2011 में आई यह मूवी क्लाउडीओ फ़ह द्वारा निर्देशित फिल्म है।  यह एक मूवी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें आपको एक्शन के साथ एडवेंचर भी देखने को मिलेगा।  इस मूवी में चाड माइकल कॉलिन्स , रिचर्ड सम्मेल, एनाबेल राइट देखने को मिलेंगे।  यह मूवी आपको 5.4 IMDB रेटिंग के साथ Netflix (नेटफ्लिक्स) पर देखने को मिल जाएगी

8. GUNTUR KAARAM: (Top 10 Netflix Movies)

गुंटूर कारम  त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है जो की एक एक्शन ड्रामा फिल्म में उसके निर्माता एस राधा कृष्ण है।  फिल्म में आपको महेश बाबू, पूजा हेगडे, श्री लीला, जॉन अब्राहम और जगपति बाबू  देखने को मिलेंगे। यह 200 करोड़ रुपए के बजट के साथ बनाई गई मूवी है।  यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी यह फिल्म आपको 5.4 IMDB रेटिंग के साथ Netflix (नेटफ्लिक्स) पर देखने को मिल जाएगी

9. BHAKSHAK: (Top 10 Netflix Movies)

भक्षक 9 फरवरी 2024 मे रिलीज हुई एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो मुज़फ्फरपुर आश्रय मामले पर आधारित है । इसका निर्देशन पुलकित ने किया है और इसके निर्माता गौरी खान व गौरव वर्मा है । इस फिल्म में आपको भूमि पेड़नेकर ,संजय मिश्रा,आदित्य श्रीवास्तव देखने को मिल जाएंगे । यह मूवी आपको 7.2 IMDB के साथ Netflix (नेटफलिक्स) पर देखने को मिल जाएगी ।

Bhakshak
10. VENOM THERE BE CARNAGE: (Top 10 Netflix Movies)

वेनम लेट देयर बी कार्नेज 1 अक्टूबर 2021 को उस में रिलीज हुई थी यह एक एक्शन स्काई-फ़ाई मूवी है।  यह मूवी एक सीरियल किलर एडी ब्लॉक पर आधारित है जो की जेल से भाग जाता है।  इस मूवी में आपको टॉम हार्डी, वुड हरेलसन , नाओमी हैरिस देखने को मिलेंगे।  इस मूवी का नेक्स्ट पार्ट 2024 नवंबर 2024 में रिलीज होने वाला है।  यह मूवी आपको 5.9 IMDB रेटिंग के साथ Netflix (नेटफ्लिक्स) पर देखने को मिलेगी।

Venom

Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन

Dhruv Jurel और Shubhman Gill ने दी भारत को जीत

 

Exit mobile version