Rapid Khabarein

Tania singh suicide case:मॉडल तानिया सिंह ने किया सुसाइड , साढ़े 6 करोड़ में खरीदे ये IPL क्रिकेटर विवादों में फसें

tania singh

Tania singh

हाल ही में  मशहूर मॉडल Tania Singh सुसाइड कर लिया इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाला प्लेयर विवादों में फंस गया इस ऑलराउंडर से अभी पूछताछ चल रही है खिलाड़ी को आईपीएल में SRH द्वारा 6:30 करोड़ में खरीदा गया था।

IPL खिलाड़ी आए शक के घेरे में :
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी “अभिषेक शर्मा “सूरत की एक फेमस मॉडल तान्या सिंह की सुसाइड के बाद विवादों में फंस गए हैं, इस केस की जांच अभी पुलिस कर रही है । 23 साल के अभिषेक शर्मा को तान्या सिंह ने आखरी कॉल की थी ऐसे में प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है
मॉडल Tania Singh ने रात को किया सुसाइड:

इंस्टाग्राम पर 10000 से अधिक फॉलोअर्स वाली तान्या सिंह 28 साल की थी जो की एक फैशन डिजाइनर और मॉडल थी तानिया की सुसाइड के बाद पुलिस ने सूरत में अपनी जान शुरू कर दी है इसी दौरान अभिषेक शर्मा का नाम इस केस से जुड़ गया और जहां से इस बात का खुलासा हुआ कि अभिषेक सिंह शर्मा की तानिया से बात होती थी जहाँ  से यह भी पता चला है कि अभिषेक शर्मा और तान्या कुछ समय से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे हालांकि  पुलिस ने अभिषेक शर्मा को इसलिए बुलाया क्योंकि वो उनके दोस्त थे मॉडल तान्या सिंह ने 20 फरवरी को देर रात घर लौटने के बाद अपनी जान ले ली।

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/ipl-2024-abhishek-sharma-srh-model-tania-singh-suicide-police-inventigation-2505072-2024-02-21

Tania singh and abhishek sharma

 

ये भी देखें : https://rapidkhabarein.com/virat-kohli-deepfake-video/?amp=1

ऑलराउंडर थे अभिषेक शर्मा :
इस इस मामले में यह पता चला है कि आखरी कॉल भी उन्होंने अभिषेक शर्मा को ही की थी इसलिए पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में लगी हुई है, अभिषेक शर्मा आईपीएल में एक ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं जो फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े हुए हैं , उन्होंने 47 माचो में 137.38 के  स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं उनका हाईएस्ट स्कोर 75 है यह खिलाड़ी आईपीएल में अब तक 4 अर्धशतक लगा चुके हैं और 9 विकेट ले चुके हैं 2022 के आईपीएल ऑक्शन में अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद में साढ़े 6 करोड रुपए में खरीदा था।
Exit mobile version