Rapid Khabarein

National Creators Award 2024 में किन creators को मिले अवॉर्ड, PM नरेंद्र मोदी ने किया Roast..

National Creators Award 2024

National Creators Award 2024

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहले National Creators Award 2024 (राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार) के विजेताओं को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुक्रवार 8 मार्च 2024 को National Creators Award 2024 (राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार 2024) के विजेताओ को सम्मानित किया।

यह कंटेंट क्रिएटर के लिए पुरस्कार समारोह का पहला संस्करण था पुरस्कार नई दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को शुरू करने की वजह भारत सरकार द्वारा डिजिटल रचनाकरो को सशक्त बनाने की थी लिए National Creators Award 2024 के लिए 20 श्रेणियों की एक विस्तृत श्रृंखला में 1.5 लाख से भी अधिक नामांकन हुए जिसमें 10 लाख वोट पड़े। इस कार्यक्रम के अंत में 23 विजेताओं को चुना गया जिसमें तीन International creators भी शामिल थे। इस National Creators Award 2024 में कहानीकार, सेलिब्रिटी क्रिएटर ,ग्रीन चैंपियन, सामाजिक परिवर्तन अधिवक्ता और भी बहुत कुछ शामिल किया गया। आईये आपको विजेताओं की सूची की पूरी लिस्ट देते हैं ।

National Creators Award 2024 Winners List:

1. जया किशोरी: सामाजिक परिवर्तन के लिए श्रेष्ठ क्रिएटर(Best creator for social change)

Best creator for social change

2. कबिता सिंह(Kabita’s Kitchen): फूड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता (Best creator in Food Category)

Best creator in Food Category

3.ड्रू हिक्स: सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय निर्माता (Best International Creator)

Best International Creator

4.कमिया जानी: पसंदीदा यात्रा निर्माता ( Best Travel Creator)

Best Travel Creator Award 2024

5.रणवीर अलहबादिया (बियर बायसेप्स): डिसरपटर ऑफ़ द ईयर ( Disruptor of the year)

Disruptor of the year Award 2024

6.आरजे रौनक (बौआ): सर्वाधिक रचनात्मक क्रिएटर( Most Creative Creator in Male Category)

Most Creative Creator in Male Category Award 2024

7.श्रद्धा: सर्वाधिक रचनात्मक क्रिएटर महिला(Most Creative Creator in Female Category)

Most Creative Creator in Female Category Award 2024

8.अरीदमन:सर्वश्रेष्ठ माइक्रो क्रिएटर ( Favourite Micro Creator)

Favourite Micro Creator Award 2024

9.निश्चय: गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर(National Award in Gaming Category)

National Award in Gaming Category 2024

10.अंकित बैयानपुरिया: सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और फिटनेस निर्माता (National Award in Gaming Category)

National Award in Gaming Category

11.नमन देशमुख: शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार ( Best Creator in Education)

Best Creator in Education Award 2024

12.जानवी सिंह: हेरिटेज फैशन आईकॉन (Heritage Fashion Icon)

Heritage Fashion Icon National Creators Award 2024

13.मल्हार कलांबे: स्वच्छता अभियान ( Swachhata Ambassador Award)

National Swachhata Ambassador Creators Award 2024

14.गौरव चौधरी: टेक्नोलॉजी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर( Favourite Tech Creator)

National Favourite Tech Creator Award 2024

15.मैथिली ठाकुर: सांस्कृतिक राजदूत ( Cultural Ambassador of the Year)

National Cultural Ambassador of the Year Award 2024

 

16.पंक्ति पांडे: पसंदीदा ग्रीन चैंपियन ( Favourite Green Champion)

National Creators Award 2024

17.कृतिका गोविंद स्वामी: सर्वश्रेष्ठ कहानीकार ( Best Storyteller Award)

National Best Storyteller Creators Award 2024

18.अमन गुप्ता: सेलिब्रिटी एंटेरपरेनोर ऑफ द् ईयर ( Celebrity Entrepreneur of the Year)

भारत सरकार की ओर से नई पीढ़ी के क्रिएटर और इनफ्लुएंसर्स को नेशनल क्रिएटर अवार्ड देने की घोषणा की गई थी सरकार ने कहा कि इस अवार्ड का मकसद यह होगा कि हम इसके जरिए ऐसे स्टेटस को पहचान देंगे और देश की डिजिटल क्रिएटर्स इकोनामी का सम्मान करेंगे इसके जरिए National Creators Award 20 अलग-अलग कैटेगरी दिए जाएंगे दिए गए यह National Creators Award माय गवर्नमेंट इंडिया (My Government India) की ओर से मिले ।

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से।

Top 10 Netflix Movies in 2024..Netflix ने जारी की टॉप 10 Movies की List …

Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन

Exit mobile version