Dhirubhai Ambani International School के ऐसे Facts जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे…

Dhirubhai Ambani International School:आप तो जानते है होंगे कि मुकेश अंबानी भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स है मुकेश अंबानी तक की चर्चा दुनिया भर में काफी मशहूर है लेकिन नीता अंबानी के स्कूल Dhirubhai Ambani International School के चर्चे भी कुछ कम नहीं है दुनिया में ऐसे लाखों बच्चे जो गरीबों के चलते आज भी शिक्षा पाने में असमर्थ है लेकिन इसी देश में कुछ ऐसे भी है जो अपने माता-पिता के बावजूद शिक्षा में रुचि की कमी के कारण अच्छे से शिक्षा ग्रहण ही नहीं कर पाते ज्यादातर माता-पिता की कोशिश यही रहती है कि उनके बच्चों की समझ मेंमें आए की शिक्षा की क्या अहमियत है । मुकेश अंबानी के वर्ल्ड फेमस स्कूल के बारे में है कुछ ऐसे फेक्ट्स जिसे जानकार आप चौक जाएंगे ।

Top 10 में शामिल है Dhirubhai Ambani International School

जहां शिक्षा हासिल करने का सपना हर कोई देखता है मुंबई में स्थित स्कूल का नाम Dhirubhai Ambani International School(धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल) है, क्योंकि अधिकतर बॉलीवुड स्टार्स और देश के मशहूर अरबपतियों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं इस स्कूल में ज्यादातर सेलिब्रिटीज के बच्चे पढ़ने आते हैं बॉलीवुड स्टार्स किड्स के लिए मशहूर इस स्कूल में सचिन, शाहरुख खान लेकर श्रीदेवी तक के बच्चे पढ़ चुके हैं धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को देश के टॉप टेन स्कूल में शुमार किया जाता है।

Dhirubhai Ambani International School
Dhirubhai Ambani International School

 

कितनी फीस है Dhirubhai Ambani International School की

इस स्कूल की शुरुवात साल 2003 में हुई थी, इस स्कूल के नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का खिताब भी अपने नाम किया है Dhirubhai Ambani International School(धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ) में लकग से लेकर सातवीं कक्षा की फीस 5.9 लाख रुपये, है जबकि 11वीं और 12वीं की सालाना फीस 9.65 लाख रुपये है। वर्तमान में इंटरनेशनल स्कूल में कुल 1000 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं इस स्कूल में दुनिया की बेस्ट फैसेलिटीज मौजूद है। यह स्कूल एलकेजी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के साथ छात्रों को इंटरनेशनल प्रोग्राम में भी डिप्लोमा कोर्स भी करता है। इसके अलावा यहां छात्रों को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जो की IGCSE एग्जामिनेशन के लिए तैयार कराया जाता है।

Ambani family
Anant Ambani With Mukesh Ambani and Nita Ambani
पिता की स्मृति में बनवाया था स्कूल

इस स्कूल में कई स्टार किड्स अपने पढ़ाई कर चुके हैं और बहुत से स्टार किड्स पढ़ रहे है। Dhirubhai Ambani International School एक इंटरनेशनल स्कूल है जिसे साल 2003 में अपने पिता के नाम पर खुलवाया था और स्कूल दुनिया की टॉप 10 स्कूल जाती है इस स्कूल में बॉलीवुड सेलिब्रिटी और अमीर लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी स्कूल की फाउंडर और चेयरपर्सन है। इस स्कूल में LKG से लेकर 12वीं क्लास तक का एजुकेशन दिया जाता है। अंबानी इंटरनेशनल जैसे स्कूल में अमिताभ बच्चन की पोती जाती हो, शाहरुख खान का बेटा जाता हूं और तैमूर जाता हूं सोचो वह स्कूल कैसा होगा। यह स्कूल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का है और वह भी उन्होंने अपने पिताजी की स्मृति में बनवाया था ।

School की ड्रेस डिजाइन की है फेमस डिजाइनर ने

इस स्कूल में टोटल 1087 बच्चे और टोटल टीचर 187 यानी 6 स्टूडेंट्स पर एक टीचर मौजूद है । Dhirubhai Ambani International School की ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है और इस स्कूल की कैंटीन का मेनू शेफ संजीव कपूर ने डिजाइन किया है ,इस स्कूल की जो प्रेयर होती है उसके लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे है। जब ये स्कूल खोला गया था तब नीता अंबानी को डाउट था की स्कूल चलेगा भी या नहीं पर अब Nita Ambani स्कूल एडमिशन टाइम पर अपना फोन स्विच ऑफ कर लेती हैं ,क्युकी वह सिफारिस के लिए आए फोन कॉल से परेशान हो जाती है है।

Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन

Deepika Padukone बनने वाली है माँ , रणवीर-दीपिका के घर गूँजेगी किलकारियां, पोस्ट साझा कर दी गुड न्यूज …

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से। 

Leave a Comment