CAA(Citizenship Amendment Act) हुआ 11 मार्च 2024 से हुआ लागू , Munawar Faruqui दिखे विरोध में …

देश के दोनों सदनों में पास होने के 4 साल बाद देशभर में नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA आज से लागू हो गया है 11 मार्च को केंद्र सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया । गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि आम चुनाव से पहले यह काम हो जाएगा।

क्या है CAA?

इस CAA कानून के तहत सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करेगी। इसमें शामिल है हिंदू सिख जैन बौद्ध पारसी और इन तीनों देशों में यह समुदाय अल्पसंख्यक हैं हालांकि यह फायदा केवल उन्हीं प्रवासियों को मिलेगा जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं यानी इस कानून के तहत वह लोग जो फिलहाल भारत में अवैध प्रवासी या शरणार्थी हैं, वे भारत के नागरिक बनने के पात्र हो जाएंगे। हालांकि इसके कुछ और पक्ष भी हैं इस कानून के पास होने के बाद बिल में शामिल 6 समुदायों पर अवैध प्रवास को लेकर अगर कोई कानूनी कार्रवाई चल रही है तो अब वह समाप्त हो जाएगी । इससे पहले इनपर विदेशी अधिनियम 1946 और पासपोर्ट अधिनियम 1920 के तहत सजा हो सकती थी।

2019 में पास हुआ था CAA

यह कानून दिसंबर 2019 में संसद से पास हुआ और इसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी। CAA के पास होने के बाद काफी विरोध भी हुआ था, कई जगहों पर यह विरोध हिंसक हो गए थे । विरोध करने वालों का कहना था कि यह कानून धर्म के बीच भेदभाव करता है क्योंकि इसमें जिन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है उसमें मुसलमानों को शामिल नहीं किया गया है बिल के समर्थकों ने कहा इसमें हिंदुओं को भी शामिल नहीं किया गया है मुस्लिम श्रीलंका की तमिल दोनों तरफ की सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को रद्द करने की मांग के लिए 65 याचिकाएं भी दायक की गई है।

31 दिसम्बर 2014 से पहले घुसे लोगों को मिलेगी नागरिकता

CAA का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि अदालत इस कानून के तहत वर्गीकरण को तर्कसंगत मानती है या नहीं इस संशोधन के पारित होने से पहले सुभाष कश्यप ने संसदीय समिति को सुझाव भी दिया था क्योंकि इससे संशोधन के मकसद को मजबूत कानूनी और संवैधानिक आधार मिल जाएगा पूर्वोत्तर में कई जगहों पर CAA का विरोध इसलिए भी हो रहा था क्योंकि वह किसी भी धर्म की अवैध प्रवासियों को वहां की मूल आबादी की भाषा संस्कृति और जनसंख्या के लिए खतरा मानते हैं। CAA कानून में मुद्दा यह है कि तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से छह कम्युनिटी के लोग जो भारत में 31 दिसंबर,2014 से पहले घुसे हैं उन लोगों को नागरिकता देने की प्रावधान है।

मुन्नावर फारूखी ने CAA को लेकर क्या कहा था

जाने माने स्टैन्डअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17( BIGG BOSS 17) के विनर मुन्नावर फारूखी (Munawar Faruqui) ने अपने एक विडिओ में CAA कानून का मजाक बनाया था। जिसमे वह गोधरा कांड के लिए अमित शाह का नाम लेते हुए नजर आ रहे थे । मुन्नावर फारूखी हिन्दू देवी देवताओ का मजाक बनाने के लिए जेल भी जा चुके है। उनके खिलाफ  F.I.R. भी दर्ज हुई थी  और साथ ही उन्होंने विडिओ में  CAA कानून का विरोध भी किया है ।मुन्नावर फारूखी बिग बॉस में जाने के बाद भी विवाद में घिरे नजर आए थे जिसमे उनपर अभिनेत्री आयशा खान ने ये इल्जाम लगाया था कि वो एक साथ 2 से अधिक महिलाओ के साथ संबंध रखे हुए है । जिसमे उनकी पूर्व प्रेमिका नजिला का नाम भी सामने आया था । आपको बता दें की मुनव्वर फारूखी पहले से शादीशुदा है और उनका तलाक हो चुका हो ,जिससे उनका एक बीटा भी है । मुन्नावर फारूखी हमेशा किसी ना किसी विवाद में घिरे हुए नजर आते है । 

Munawar Faruqui CAA
Munawar Faruqui

Top 10 Netflix Movies in 2024..Netflix ने जारी की टॉप 10 Movies की List …

Dhruv Jurel और Shubhman Gill ने दी भारत को जीत

Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन

 

 

Leave a Comment