CAA (नागरिकता संशोधन कानून) ,एक भारतीय कानून है जो 2019 में पारित हुआ था। CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है इसका मुख्य उद्देश्य धार्मिक धारा के आधार पर भारतीय नागरिकता के अधिकार को इमीग्रेट लोगों को देना है। इसी बारे में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ऐसा कुछ कहा था जिस पर Bigg Boss Ott 2 के विनर रहे Elvish Yadav (एलविश यादव) ने उन पर पलटवार कर करारा जवाब दिया था। 11 मार्च 2024 के बाद से स्वरा भास्कर का वो विडिओ फिरसे सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है ।
CAA के तहत 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत आए लोगों को मिलेगी नागरिकता :
इस एक्ट के तहत भारत में अन्य धर्म व अन्य देशों से आए व्यक्तियों के लिए नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग सुगम बना दिया गया है । इस एक्ट के विरोधी दावा करते हैं कि यह अधिनियम संविधान के आधार को सिद्धांतों के खिलाफ है वह इसे एक धार्मिक भेदभावपूर्ण अधिनियम मानते हैं जिससे समाज में विवाद और हिंसा उत्पन्न हो गई थी। जबकि समर्थकों को कहना है कि यह एक्ट उन लोगों को सहायता प्रदान करते करेगा जो धार्मिक हिंसा और उत्पीड़न के कारण अपने देश से भाग कर भारत आए थे। 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आए हुए इमीग्रेट लोगों को भारत की नागरिकता CAA (नागरिकता संशोधन कानून) द्वारा प्रदान की जाएगी इस पर स्वरा भास्कर ने CAA और NRC का जमकर विरोध किया था और जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में इस एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन भी किया । जिससे उन्हे सोशल मीडिया पर बहुत ही ट्रोल किया गया था ।
“हम कागज नहीं दिखाएंगे” का लगाया था नारा :
एलविश यादव ने भी उनके वीडियो को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने स्वरा भास्कर की जमकर निंदा की थी । नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act ) के प्रमुख प्रावधानों में यह शामिल है कि यह एक्ट हिंदू सिख बौद्ध जैन पारसी और इसाई धर्म के अलग देश से आए लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान का प्रावधान करता है। इन देशों में बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हुए लोग शामिल है इस एक्ट में उल्लेख भी किया गया है कि इन सब धर्म से आए हुए व्यक्तियों को भारत में निवास करने के लिए नागरिकता के लिए पासपोर्ट या अन्य आवश्यक दस्तावेजों की अनिवार्य रूप से आवश्यकता नहीं होगी।
इस Citizenship Amendment Act के खिलाफ कई प्रदर्शन भी हुए। कई लोग इस एक्ट को मुस्लिम समुदाय समुदाय के खिलाफ भी मान रहे हैं और इसे धार्मिक भेदभाव बता रहे हैं इनमें स्वरा भास्कर भी शामिल है उन्होंने एक टीवी चैनल प्रोग्राम में डिबेट करते हुए भी इस एक्ट के खिलाफ बहुत बातें की।जिसके खिलाफ youtuber Elvish Yadav ने भी अपने चैनल पर एक Video(विडिओ) डाला।इस एक्ट के पारित होने के बाद बहुत ही विवाद बहुत ही बढ़ गया जिससे हिंसा भी हुई। स्वरा भास्कर ने भी जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में इस Citizenship Amendment Act के खिलाफ विरोध करते हुए “हम कागज नहीं दिखाएंगे” के नारे लगाए थे ।उस विडिओ मे स्वर भास्कर कॉलेज के अंदर काफी जोर जोर हम कागज नहीं दिखाएंगे” चिल्लाते हुए दिखाई दे रही है । जिस वजह से लोगों ने उन्हे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था और उनको एंटी हिन्दू तक बता दिया था ।
Top 10 Netflix Movies in 2024..Netflix ने जारी की टॉप 10 Movies की List …
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से।