Rapid Khabarein

Sofia Ansari ने डॉग के साथ किया ये काम… लोगों ने कहा बेशर्मी की हद है…

Sofia Ansari Dog Viral Video

Sofia Ansari Dog Viral Video

दोस्तों आप Instagram संसेशन Sofia Ansari को तो जानते ही होंगे अगर नही जानते तो आपको बता दें कि सोफिया अंसारी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं और वो आए दिन कोई न कोई रील्स Instagram पर शेयर करती ही रहती है ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने हाल फिलहाल में ही शेयर किया है ।

कैसी रील्स शेयर करती है Sofia Ansari

दोस्तों वैसे तो आए दिन social media पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है कभी किसी की फनी कॉमेडी वीडियो तो कभी किसी का mms। उनमें से ही Sofia Ansari एक जानी मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर,कंटेन्ट क्रीऐटर और मॉडल है,और उनकी Net Worth लगभग 1.5 Crore है। वो आए दिन Instagram पर एक्टिव रहती है और तरह तरह की reels शेयर करती रहती है। उनकी उम्र 27 साल है और वह MX TakaTak Fame House जैसे Tv Show में काम कर चुकी है । वह अपनी फिटनेस को लेकर रील बनाती है तो कभी डांस वीडियो।जिसमे सोफिया काफी हॉट दिखाई देती है और भर भर कर व्यूज आते है। उन्होंने एक ऐसी वीडियो शेयर की जिस पर भर भर कर व्यूज आए

Sofia Ansari

 

Sofia Ansari ने किया ये काम

आपको बता दें कि Sofia Ansari (सोफिया अंसारी) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह डांस करती नजर आ रही है । वहीं उनके साथ एक डॉग मौजूद है। सोफिया अंसारी पुष्पा मूवी के गाने सामी-सामी पर डांस करती हुई दिखाईं दे रही है ,जिसमे उनके बराबर में एक डॉग बैठा हुआ है जो की शायद उनका Pet Dog है ।जिसमे डॉग सोफिया की तरफ लगातार देखता हुआ नजर आ रहा है । सोफिया डांस करते करते उस डॉग की तरफ देखती है और मुस्कुराते हुए डांस करती रहती है यही पर ये विडिओ खत्म हो जाता है।

Sofia Ansari with Dog

 

लोगों ने दी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं

आपको बता दें Sofia Ansari के Instagram पर 11 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं । वैसे तो सोफिया की हर एक पोस्ट पर तरह तरह की कॉमेंट आती रहती है कुछ फैंस उसमे उनकी तारीफ करते हुए दिखाई देते है तो कुछ हेटर्स भी जो अभद्र शब्दों का प्रयोग करके कॉमेंट सेक्शन को भर देते है और कुछ लोग उनकी विडिओ देखकर रोस्ट भी करते है ।

ऐसे में इस विडिओ पर भी कुछ ऐसी कॉमेंट आई जिनमे से कुछ है कि डॉग को तो छोड़ दो , बेशर्मी की हद होती है , डॉग को क्यूँ परेशान कर रही हो तो वही पर कुछ लोगों ने तारीफ करते हुए कहा कितनी हॉट है , Looking fabulous , Nice Figure, Beautiful ,सुंदर दिख रहे हो। सोफिया अंसारी द्वारा शेयर किए गए इस विडिओ में वो और डॉग काफी क्यूट लग रहे है । आप लोगों को ये विडिओ कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताए ।हम इसी तरह के ब्लॉग पोस्ट के जरिए और भी इससे जुड़ी न्यूज आपके साथ शेयर करते रहेंगे ।

Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन

Deepika Padukone बनने वाली है माँ , रणवीर-दीपिका के घर गूँजेगी किलकारियां, पोस्ट साझा कर दी गुड न्यूज … – Rapid Khabarein

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से। 

Exit mobile version