Rapid Khabarein

Rakul-Jackky Marriage:रकुल प्रीत सिंह ने पहना अथिया शेट्टी जैसा शादी का जोड़ा ,फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन…

Rakul-jackky

wedding

Rakul-Jackky Wedding:जानी-मानी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी कल हो ही गई । रकुल प्रीत ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शादी की तस्वीरें साझा की।

ऐसे सजी दुल्हन Rakul Preet:

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इनकी शादी गोवा में हुई ,अपनी वेडिंग में रकुल ने लाइट पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना उसके साथ उन्होंने हेवी ज्वेलरी और मैचिंग चूड़ा पहना था, उनके साथ जैकी ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी। दोनों बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहे थे । कपल ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं ।

 

Social Media post from newly wed Couple

जैकी -रकुल की शादी के लिए गोवा पहुंचे अक्षय कुमार ,भूमि पेड़नेकर और शिल्पा शेट्टी :

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी में शामिल होने क लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीस GOA पहुंचे । अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ एयरपोर्ट पर नजर आए ,दोनों स्टार्स की जल्द ही एक मूवी में साथ दिखाई देंगे । इनकी शादी में शिल्पा शेट्टी क साथ राज कुन्द्रा भी नजर आए ,इतने बॉलीवुड सेलेब्रिटीस के आने से रकुल और जैकी की शादी में रौनक दिखी।

Rakul -jackky ने संगीत नाइट में दी रोमेन्टीक परफॉरमेंस ,शिल्पा-राज ने किया डांस,वरुण ने किया धमाकेदार डांस :

बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने संगीत नाइट में बहुत ही रोमांटिक डांस किया उन्होंने अपनी संगीत नाइट में एनिमल मूवी के “पहले भी मैं” गाने पर बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस दी इन दोनों के संगीत में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मुंडिया तू बचके रही गाने पर बहुत धमाकेदार डांस किया साथ ही आपको बता दे कि उनके संगीत में रितेश देशमुख और वरुण धवन भी नजर आए वरुण धवन ने भी हुस्न है सुहाना गाने पर डांस करके संगीत नाइट में रौनक जमा दी।

इनकी शादी में अर्जुन कपूर अनन्य पांडे और वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल भी वरुण संग आई आपको बता दें कि नताशा दलाल अभी प्रेग्नेंट है इसके साथ-साथ शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।

अथिया शेट्टी के वेडिंग लुक से मैच हुआ रकुल का वेडिंग लुक:

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी में लाइट पिंक कलर का बहुत ही खूबसूरत लहंगा पहना जो बहुत ही हैवी लग रहा था ,उनका लुक ज्वेलरी से लेकर लहंगे तक अथिया शेट्टी के वेडिंग लुक से काफी मैच होता हुआ नजर आया। जब इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोस पोस्ट की उसके बाद फ्रेंड्स के तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए, किसी ने बोला अथिया शेट्टी की कॉपी की है ,तो किसी ने बोला रेड लहंगा ही शादी के लिए बेस्ट होता है , तो किसी ने बोला कि ऐसे कलर देख देख कर बोर हो गए हैं सेम लुक। आपको बता दें कि रकुल -जैकी की शादी के मेहंदी फंक्शन में भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडणेकर ने इंस्टा पर काफी तस्वीरें शेयर की ,दोनों बहने अपने हाथ में मेहंदी लगाई हुई नजर आ रही हैं उसके साथ-साथ वह दोनों मस्ती करते हुए भी नजर आ रही है ,दोनों बहने अपनी फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही है।

दो रीति रिवाजों से पूरी हुई शादी :

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सात फेरें लेकर सात जन्मों के पवित्र बंधन में बन चुके हैं सभी फैंस ने और करीबी दोस्तों ने उनको भर भर के बधाइयां दी । गोवा में वेन्यू के बाहर पैपराजी भी पहुंच गए। रकुल और जैकी ने 5 स्टार होटल ITC GRAND गोवा में शादी का फंक्शन रखा, जिसमें उनके क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मौजूद थे। आपको बता दें कि रकुल और जैकी ने अपनी शादी दो रीति रिवाज से की , रकुल के सिख होने के कारण और जैकी के सिंधी होने के कारण दो रीति रिवाजों से शादी हुई है। 21 तारीख को सुबह 11:00 बजे सिक्ख रिवाज से रकुल और जैकी की शादी हुई इसके बाद दोपहर में करीब 3:00 बजे के बाद कपल ने सिंधी रीति रिवाज से शादी की। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी को रकुल और जैकी के मुंबई लौटने की संभावना है इन्होंने अपनी शादी के कार्ड को ईको फ्रेंडली रखते हुए अपने सभी जानने वालों को डिजिटलकार्ड भेजकर आमंत्रित किया।

यह खूबसूरत जोड़ा आपको कैसा लगा कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

Also read: PM Modi congratulates newlyweds Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani with a special letter

 

Exit mobile version