Jhalak Dikhhla Jaa (झलक दिखला जा) सीज़न 11 खत्म हो चुका है, जिसकी विजेता की घोषणा हो चुकी है । आपको बता दें की झलक दिखला जा एक डांस रिऐलिटी शो है और इसके सभी सीजन के विनर्स के बारे में क्या आपको पता है कि झलक दिखलाजा के सारे सीजन के ऑल विनर्स फिलहाल कहाँ पर है और क्या कर रहे हैं? अगर नहीं पता तो ये पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िएगा।
Jhalak Dikhhla Jaa 1
दोस्तों इंडिया के फेमस सिलेब्रिटीज के द्वारा डान्सिंग रिऐलिटी शो झलक दिखला जा के सीज़न वन की शुरुआत 2006 में हुई थी, जबकि इस रिऐलिटी शो को होस्ट कर रही थी परमिट शेट्टी और अर्चना पूरन सिंह और इस साल जज की सीट पर बैठी थीं फराह खान, शिल्पा शेट्टी और संजय लीला भंसाली। बात करे सीज़न वन की विनर के बारे में तो आपको बता दें कि सीज़न वन की विनर थी Mona Singh (मोना सिंह) और टॉबी और आपको ये भी बता दें कि मोना सिंह आजकल बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही है। वह 3 idiots मूवी में हमें देखने को मिली साथ ही वह Made in Heaven और हाल ही में Kaala Paani जैसी वेब सीरीज में हमें दिखाई दी।
Jhalak Dikhhla Jaa 2
आप बात करते के बारे में झलक दिखला जा सीजन 2 की तो इस साल इस रिऐलिटी शो को होस्ट किया था रोहित रॉय और मोना सिंह ने और इस दूसरे सीज़न को जज किया था उर्मिला मातोंडकर, जितेंद्र और श्यामक डावर ने। और बात करे सीज़न 2 के विनर के बारे में तो आपको बता दें की सीज़न टू की विनर थे Prachi Desai(प्राची देसाई) और दीपक सिंह। प्राची देसाई और दीपक सिंह पेशे से बॉलीवुड एक्टर हैं और ये दोनों फिलहाल बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहें है।
Jhalak Dikhhla Jaa 3
आप बात करेंगे सीजन 3 के बारे में। दोस्तों झलक दिखला जा सीजन 3 सन् 2009 में आया था , जबकि इस रियलिटी शो को होस्ट किया था शिव पंडित और श्वेता तिवारी ने और इसके जज सरोज खान ,जूही चावला और वैभवी मर्चेन्ट थे । सीजन 3 के विनर के बारे में आपको बता दें तो इस सीजन के विनर Bhaichung Bhutiya (भाईचुंग भूटिया )थे और इन्होंने 40,00,000 रुपये की धनराशि जीती थी ।
Jhalak Dikhhla Jaa 4
आपको बता दें की सीजन 4 को मोना सिंह और सुमीत राघवन ने होस्ट किया था और इस सीजन केन जज रेमो डिसूजा ,माधुरी दीक्षित और मलाइका अरोड़ा खान थे। इस सीजन के विनर धनबाद ,झारखंड के Meiyang Chang थे और ये इसके बाद badmas company, Byomkesh Bakshy और Sultan जैसी मूवीज में दिखे साथ ही इन्होंने Asur वेब सीरीज में भी काम किया है.
Jhalak Dikhhla Jaa 5
आपको बता दें कि एक तरफ सीज़न 5 को होस्ट किया था रागिनी खन्ना और मनीष पॉल ने और दूसरी तरफ इस सीज़न को जज किया था रेमो डिसूज़ा, करन जौहर और माधुरी दीक्षित ने। वहीं बात करें सीजन 5 फाइव के विनर के बारे में तो आपको बता दें कि सीज़न फाइव के विनर बने थे Gurmeet Chaudhary (गुरमीत चौधरी) और संपा सोंथालिया। गुरमीत चौधरी भागलपुर, बिहार के है और इन्होंने Khamoshiyan ,The Wife जैसी मूवी में काम किया है ।
Jhalak Dikhhla Jaa 6
दोस्तो अब बात करते है सीजन 6 के बारे में, झलक दिखला जा सीज़न 6 की शुरुआत सन् 2013 में हुई थी, जबकि इस रिऐलिटी शो को होस्ट कर रहे थे फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा और मनीष पॉल और इस साल इस रिऐलिटी शो को जज कर रहे थे करन जौहर, माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूज़ा और बात करे सीज़न सिक्स के विनर के बारे में तो आपको बता दें कि सीज़न सिक्स के विनर थे Drashti Dhami(दृष्टि धामी) और सलमान यूसुफ खान ।
Jhalak Dikhhla Jaa 7
दिखला जा की सातवाँ सीज़न 2014 में आया था , इस बार इस रिऐलिटी शो को होस्ट दृष्टि धामी और मनीष पॉल ने किया था ।इस साल इस रिऐलिटी शो को जज कर रहे थे करन जौहर, माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूज़ा। इस सीजन के विनर रह चूके ही फेमस इंडियन एक्टर Ashish Sharma (आशीष शर्मा) । आशीष शर्मा ने अपने फिल्म करिअर की शुरुआत LSD(Love Sex Aur Dhokha) से की और अब ये एक और वेब सीरीज में नजर आएंगे ।
Jhalak Dikhhla Jaa 8
चलिए अब बात करते के बारे में। दस्ता झलक दिखला जा सीज़न आठ की शुरुआत 2015 में हुई थी और इस बार इस रिऐलिटी शो को होस्ट कर रहे थे मनीष पॉल और इसी साल इस रिऐलिटी शो को जज कर रहे थे मलाइका अरोड़ा खान, शाहिद कपूर और करन जौहर और बात करे सीज़न के विनर के बारे में तब आपको बता दें कि सीज़न के विनर बने थे फेमस इंडियन टेलिविजन ऐक्टर Faisal Khan (फैज़ल खान) । इन्होंने मराठी फिल्म Prem Kahani से फिल्मी करिअर की शुरुआत की।
Jhalak Dikhhla Jaa 9
दोस्तों, झलक दिखला जा सीज़न 9 की शुरुआत 2016 में हुई थी और इस रिऐलिटी शो को होस्ट किया था मनीष पॉल ने और बात करें जज की तो इसके जज जैकलींन फर्नांडीज , करन जौहर ,गणेश हेगड़े और फराह खान थे । इस साल के विनर के बारे में आपको बता दें कि झलक दिखला जा सीजन 9 की विनर की थी Teria Magar(तेरिया मगर)। ये वैसे तो नेपाली है लेकिन इन्होंने अपनी पढ़ाई नवी मुंबई ,भारत से की है । इन्होंने 30,00,000 की प्राइज़ मनी इस शो में जीती ।
Jhalak Dikhhla Jaa 10
झलक दिखलाजा सीज़न 10 की शुरुआत 2022 में हुई थी और इस रिऐलिटी शो को इस बार होस्ट कर रहे थे फेमस इंडियन एक्टर और होस्ट मनीष पॉल और अर्जुन बिजलानी और इस बार इस रिऐलिटी शो को जज कर रहे थे नोरा फतेही , माधुरी दीक्षित और करन जौहर और वहीं बात करें इस साल की विनर के बारे में आपको बता दे कि Gunjan Sinha (गुंजन सिन्हा) इस सीजन की विनर थी ।
Jhalak Dikhhla Jaa 11
झलक दिखला जा सीज़न 11 के विनर की घोषणा 2 मार्च, 2024 को आयोजित ग्रैंड फिनाले एपिसोड के दौरान की गई और Manisha Rani (मनीषा रानी ) ने यह शो जीत लिया। मनीष रानी , बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 की सेकंड रनर अप रही है। मनीषा रानी ने झलक दिखला जा शो में वाइल्डकार्ड के जरिए एंट्री की थी। इसके साथ ही मनीषा रानी, झलक दिखलाजा ट्रोफ़ी जीतने वाली दूसरी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी भी बन गई है। जीत के बाद मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट किया और फैन्स को इसके लिए शुक्रिया अदा किया। मनीषा रानी बिहार के एक छोटे से गांव मुंगेर की लड़की है। मनीषा रानी ने उन सभी को धन्यवाद किया जिन्होंने झलक दिखला जा के सफर में उनको इतना प्यार दिया और टॉफी दिलवाई। झलक दिखला जा के इस सीज़न को गौहर खान और। ऋत्विक धनजानी होस्ट कर रहे थे और इसके जज अर्शद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा। थे।
Dhruv Jurel और Shubhman Gill ने दी भारत को जीत
Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन
ये हैं झलक दिखला जा ऑल सीज़न के विनर्स। आपको ये पोस्ट कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और उसको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें। इसी तरह की जानकारी के लिए। हमारे साथ बने रहिए।
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से।