Rapid Khabarein

Article 370: सिनेमा घरों में रिलीज हुई आर्टिकल 370, PM नरेंद्र मोदी जी ने कहा जाकर देखें

Article 370

Article 370

यामी गौतम की फिल्म Article 370(आर्टिकल 370) सिनेमाघरो में आज रिलीज हो गई है जिसका सोशल मीडिया रिव्यू ऑडियंस ने दे दिया है। इस मूवी का जिक्र जम्मू में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी किया था ।

Article 370 सोशल मीडिया रिव्यू

यामी गौतम की फिल्म Article 370(आर्टिकल 370) सिनेमा घरों में आज यानी 23 फरवरी 2024 को रिलीज हो गई है ,जो आदित्य सुहास जंभाले द्वारा डायरेक्ट की गई है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर यामी गौतम के पति आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर है। इस मूवी में यामी गौतम के साथ-साथ प्रियमणि,अरुण गोविल, किरण करमरकर और राम अर्जुन मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर और ट्रेलर ने पहले ही फैंस का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया था।

 

 

उसके बाद Article 370 का फर्स्ट डे और फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना रिव्यू दे दिया। किसी यूज़र ने लिखा फैंटास्टिक मूवी ,माइंड ब्लोइंग, तो दूसरे यूज़र ने लिखा की Article 370 बहुत अच्छी मूवी है, यामी गौतम ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल चुरा लिया। तो किसी ने कहा निर्देशन बहुत अच्छा है, सभी कलाकारों की एक्टिंग बहुत शानदार है ,सुपरहिट फिल्म. तो किसी ने इस फिल्म को कंपेयर करते हुए उरी फिल्म का नाम लिया और कहा फिल्म की तारीफ करना लाजमी है। यामी गौतम के अलावा एक और फीमेल फिल्म एक्ट्रेस प्रियमणि ने अपने पावरफुल रोल को बहुत अच्छे तरीके से निभाया है। इसी तरह से काफी यूजर्स ने फिल्म को बेहतरीन और काफी अच्छा बताया है इसके साथ-साथ यामी गौतम की भी तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं।

यामी गौतम को मिलेगा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ?

इस मूवी की अब तक 12000 से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में हो चुके हैं वही पहले ही दिन यामी गौतम की फिल्म Article 370 का पहला दिन का कलेक्शन 5 करोड़ के आसपास बताई जा रहा है इसके बाद यह देखना है कि पहले दिन यह फिल्म कितने करोड़ की कमाई करती है । लोग इस मूवी को देखकर लोग बोले की है यामी की अब तक की बेस्ट फिल्म साबित होगी और साथ-साथ यह भी बोला जा रहा है कि इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए यामी गौतम को नॉमिनेशन मिलेगा ।

Article 370 Scene

किस मुद्दे पर है Article 370(आर्टिकल 370):

कश्मीर का सबसे पुराना मुद्दा आर्टिकल 370 ही रहा है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हटाकर इतिहास रच दिया गया था। इस आर्टिकल पर ही Article 370 फिल्म आधारित है । यामी गौतम स्टार फिल्म को इस फिल्म आर्टिकल 370 को आज यानी 23 फरवरी 2024 शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है रिलीज होने से पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की गई थी जिसमें बॉलीवुड जगत के तमाम जाने माने सितारे पहुंचे थे। इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, जो की बहुत ही अच्छे हैं सभी इस मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और यामी गौतम के अभिनय की भी बहुत तारीफ की जा रही है। इस मूवी को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का मानना है की मूवी आने वाले टाइम में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है इस मूवी में यामी गौतम की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी की जमकर तारीफ की जा रही है।

Article 370

क्या कहा था PM मोदी जी ने :

यामी गौतम की Article 370(आर्टिकल 370) फिल्म को पांच में से चार स्टार मिले हैं, इसे बहुत ही पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में इस मूवी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बात की थी और कहा था कि इस मूवी को लोगों को देखना चाहिए उन्होंने बोला था की मैंने सुना है इस हफ्ते 370 पर फिल्म आ रही है,इससे लोगों को सही जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी । जब नरेंद्र मोदी जी ने इस मूवी के बारे में बात की तो यामी गौतम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया अदा किया। इस बात को सुनकर बहुत फैंस मूवी देखने गए, जहां पर कुछ लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया। लेकिन बता दें कि इस मूवी में कुछ सीन्स ऐसे हैं जो कि सच नहीं है मगर सभी एक्टर्स द्वारा इस मूवी में बहुत ही दमदार एक्टिंग की गई है, इसे सच्ची घटना पर बनाया गया है। फिल्म के सभी कैरेक्टर्स बहुत ही कमाल के हैं।

Article 370(आर्टिकल 370) की टिकट है काफी सस्ती :

यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 की टिकट काफी सस्ती है, इसे आप पीवीआर सिनेमा हॉल में महज 99 रुपए में देख सकते हैं । इस मूवी की एडवांस बुकिंग भी बहुत ही तेजी से हुई। आपको बता दें कि यह मूवी एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है, यह मूवी आदित्य सुहास के डायरेक्शन में बनी।

Vidhyut की “क्रैक” से भिड़ेगी Article 370:

इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर Vidhyut Jamwal और Arjun Rampal की फिल्म क्रैक से होगी ,इसके बाद पता लगेगा की कौन सी फिल्म किसको रेस से बाहर करती है । दोनों एक्टर्स अपने अभिनय से यामी गौतम की एक्टिंग को टक्कर दे पाते हैं या नहीं ।

पोस्ट को Like,Share और comment करें , ऐसी ही जानकारी के लिए टाइप करें Rapidkhabarein.com 

Exit mobile version