Virat-Anushka फिर से बनें माता-पिता ,यहाँ देखें पहली तस्वीर….

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिर से पेरेंट्स बन गए हैं, एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है इस खुशखबरी का ऐलान Virat -Anushka ने  सोशल मीडिया हैंडल पर किया है सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया कि 15 फरवरी के दिन उनके घर में प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है इसके साथ-साथ कपल ने घर में आए बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है चलिए आपको विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे का नाम और उसका मतलब बताते हैं।

ये है नाम और उसका मतलब :दोस्तों आपको जानकारी दे दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने नवजात शिशु का नाम अकाय रखा है, अकाय का मतलब होता है भगवान शिव या अमर । जानकारी के लिए बताना चाहेंगे दोस्तों की इसी वजह से विराट कोहली ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 टेस्ट मैच में खेलने में असमर्थता जताई थी , भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच खेलने में भी विराट कोहली असमर्थ रहेंगे। इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली पिता बनने वाले हैं जिसकी जानकारी ए बी डी विलियर्स जो की साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर दी थी जिस पर काफी बवाल मचा था और उनकी काफी आलोचना हुई थी हालांकि बाद में उन्होंने अपनी स्टेटमेंट वापस ले ली थी ।

सोशल मीडिया से दी जानकारी :जैसे ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने यह खबर साझा की उसके तुरंत बाद ही अलग-अलग क्षेत्र के सेलिब्रिटीज द्वारा बधाई देने का तांता लग गया उनके सारे फैंस में भी खुशी की लहर दौड़ उठी और लोगों ने जमकर दोनों को बधाइयां दी। Virat-Anushka की इस पोस्ट जिसके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई

दोस्तों अभी तक अकाय की कोई भी तस्वीर प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही हमें अकाय  की कोई भी तस्वीर मिलती है हम तुरंत आपसे साझा करेंगे ।आपको ये खबर कैसी लगी ? कॉमेंट करके जरूर बताएँ और इस पोस्ट को शेयर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें । Virat Kohli Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली डीपफेक विडिओ का शिकार हुए ,सट्टेबाजी एप को प्रोमोट करते हुए नजर आए भारतीय खिलाड़ी

3 thoughts on “Virat-Anushka फिर से बनें माता-पिता ,यहाँ देखें पहली तस्वीर….”

  1. Thank you, I have just been searching for information approximately this topic for a while and yours is the best I have found out so far. However, what in regards to the bottom line? Are you certain concerning the supply?

    Reply

Leave a Comment