Mahashivratri (महाशिवरात्रि) 2024 को ये पाप भूल से भी न करें,नहीं तो भोलेनाथ हो जाएंगे क्रोधित …

Mahashivratri:प्रिय पाठकों, वैसे तो प्रत्येक माह में एक शिवरात्रि होती है परंतु फाल्गुन माह की कृष्ण चतुर्दशी को आने वाली इस शिवरात्रि का अत्यंत महत्व है इसलिए इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है। वास्तव में महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की आराधना का ही पर्व है जब धर्म प्रेमी लोग महादेव का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इस दिन शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है जो शिव के दर्शन कर खुद को सौभाग्यशाली मानती है ।

Mahashivratri par kabhi na krein ye paap
Mahashivratri shiv Shankar

 

 Mahashivratri (महाशिवरात्रि) पर गलती से भी ऐसे व्रत कभी मत रखना

दोस्तों महाशिवरात्रि पर यह कर गलती भूलकर भी मत करना नहीं तो पूरी जिंदगी बर्बाद रहोगे भगवान भोलेनाथ हमेशा हमेशा के लिए रूठ सकते हैं इसलिए इन बातों को नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें। महाशिवरात्रि किसी भी शुभ मुहूर्त में पड़े लेकिन आप यह गलती कभी मत करना,Mahashivratri (महाशिवरात्रि) के दिन खास तौर से व्रत रखते समय इस बात का ध्यान आपको होना चाहिए शिवरात्रि के दिन यह कर गलती मत करना आपको भारी पड़ सकता है इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती जी की पूजा शुभ काल के दौरान ही करनी चाहिए, महाशिवरात्रि के दिन व्रत करें और सुबह जल्दी उठ स्नान करें और साफ सुथरे कपड़े पहने, शुभ काल में मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ जी को जल और दूध चढ़ाएं, इस दिन भगवान भोलेनाथ जी का ध्यान करें ,ओम शिवाय का जाप अवश्य करें इस दिन आपको भोजन ग्रहण नहीं करना है इसीलिए अगर आपने व्रत किया है तो सिर्फ फल खाकर ही व्रत पूरा करें और दूसरे दिन व्रत छोड़ें। अगर आपसे यह नहीं हो पा रहा तो आप एक समय में भोजन कर सकते हैं।

Mahashivratri
Mahashivratri

Mahashivratri par क्या गलती न करें

आपको बता दें कि सच्चे दिल से इस नियम को मानने वाला व्यक्ति भगवान भोलेनाथ जी को बहुत ही प्रिय होता है इसलिए Mahashivratri (महाशिवरात्रि ) के अवसर पर आपको ये सारी गलती नहीं करना चाहिए जिससे भगवान भोलेनाथ क्रोधित ना हो।

चाहे कुछ भी हो जाए महाशिवरात्रि के दिन मांस मदिरा का सेवन गलती से भी मत करना नहीं तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है और महाशिवरात्रि के दिन देर तक कभी ना सोए, इसे आपका भाग्य बिगाड़ सकता है, भगवान भोलेनाथ रूठ सकते हैं । महाशिवरात्रि के दिन दाल चावल या गेहूं से बने पकवान नहीं खाने चाहिए, इस दिन आप सिर्फ फल दूध चाय और कॉफी ले सकते हैं। अगर आप भगवान भोलेनाथ जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन काले कपड़े भूल कर भी नहीं पहनने चाहिए , इस दिन जितना ज्यादा हो सके भगवा रंग,लाल रंग या हरे रंग का ही कपड़ा पहने, ये बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना जाएगा।

महाशिवरात्रि के दिन गलती से भी पति पत्नी शारीरिक संबंध भूल कर भी ना बनाएं अन्यथा भगवान भोलेनाथ के क्रोध का सामना आपको करना पड़ सकता है । इस दिन जितना ज्यादा हो सके दान पूर्ण करें।

Mahashivratri यह पाप कभी मत करना

  1. महाशिवरात्रि के दिन गलती से भी पति पत्नी शारीरिक संबंध भूल कर भी ना बनाएं अन्यथा भगवान भोलेनाथ के क्रोध का सामना आपको करना पड़ सकता है । इस दिन जितना ज्यादा हो सके दान पूर्ण करें।

2. भगवान भोलेनाथ को अगर खुश करना है तो यह बात गांठ बांध लें दोस्तों यह पाप कभी मत करना महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग पर भूलकर भी यह चीज मत चढाना नहीं तो जिंदगी भर आपको किसी बड़ी परेशानी का आपको सामना करना पड़ सकता है और दोस्तों आपका व्रत टूट भी सकता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक तुलसी को माता लक्ष्मी जी का स्वरूप माना जाता है माता लक्ष्मी जी भगवान विष्णु जी की अर्धांगिनी है, भगवान विष्णु शालिग्राम की पूजा में ही तुलसी का प्रयोग किया जाता है इसलिए शिवलिंग पर तुलसी का प्रयोग वर्जित है यह आपको पाप का भागीदार बन सकता है इसलिए भूल कर भी ऐसा अनर्थ कभी मत करना।

3. दोस्तों सिंदूर एक प्रकार से श्रृंगार की वस्तु है जो सभी देवियों को चढ़ाया जाता है परंतु भगवान भोलेनाथ बैरागी है और वह महाकाल है इसीलिए उन्हें सिंदूर नहीं चढ़ाया जाता है ऐसा पाप आपका भी मत करना।

4. सभी देवी देवताओं की पूजा में हल्दी का उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ का मानना है कि काल के देवता भगवान भोलेनाथ जी को अर्पित नहीं करना चाहिए।

5. पौराणिक कथाओं के मुताबिक केतकी के फूल भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि एक बार केतकी के फूल ने भगवान ब्रह्मा के झूठ में साथ दिया था यह बात जानकर भगवान भोलेनाथ ने क्रोध में आकर केतकी के फूल को श्राप दे दिया इसीलिए यह गलती भूलकर भी आप ना करें।

6. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है की शिवलिंग पर नारियल पानी नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है इसीलिए इस बात का विशेष कर आप ध्यान रखें।

7. दोस्तों भगवान भोलेनाथ ने शंखचूड़ नाम के असुर का वध किया था। शंख को इस असुर का प्रतीक माना जाता है जो भगवान विष्णु का भक्त था इसीलिए विष्णु भगवान की पूजा शंख से होती है शिव की नहीं।

8. टूटे हुए चावल भगवान भोलेनाथ को अर्पित न करें यानी साबुत चावल अर्पित किए जाने के बारे में शास्त्रों में लिखा है। टूटा हुआ चावल अपूर्ण और अशुद्ध होता है इसीलिए यह भगवान भोलेनाथ को नहीं चढ़ता आप ऐसा अनर्थ न करना चावल चढ़ाने से पहले ध्यान से देख ले कहीं चावल टूटा हुआ ना हो खास तौर से शिवरात्रि पर।

9. आपको बता दें कि गंगाजल भगवान विष्णु के चरणों से निकला और भगवान भोलेनाथ की जटा से धरती पर उतरी है इसलिए पवित्र गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने से मानसिक शांति और सुख की प्राप्ति होती है।

10. दोस्तों तीन पत्तों वाला बेलपत्र जो कटा फटा नहीं हो ऐसा भगवान भोलेनाथ को चढ़ाए तीन पत्तों वाला बेलपत्र त्रिदेव ब्रह्मा विष्णु महेश का प्रतीक माना जाता है महाशिवरात्रि के अवसर पर बेलपत्र अर्पित करने से शिवलोक की प्राप्ति होती है ऐसा पुराणों में बताया गया है।

11. धतूरे के फल के समान धतूरे का फूल भी भगवान भोलेनाथ को प्रिय है इसका कारण यह है कि यह सफेद होता है और औषधि कर्म से गुणकारी होता है मानसिक शांति के लिए धतूरे के पुष्प को शिवलिंग पर अर्पित करें।

12. अशुभ प्रभाव के कारण घर में सुख शांति की कमी और आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ को चांदी के नाग नागिन के जोड़े समर्पित करें। इससे कालसर्प और नाग दोष समाप्त होता है।

13. भांग की तरह धतूरा भी एक जड़ी बूटी है भगवान भोलेनाथ के सिर पर क्रोध और विष के प्रभाव को दूर करने के लिए धतूरे का प्रयोग भी किया गया था इसलिए भगवान भोलेनाथ को धतूरा भी प्रिय है महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करें इससे शत्रुओं का भय दूर होता है साथ ही धन संबंधी मामलों में उन्नति होती है।

14. दोस्तों भगवान भोलेनाथ ने विषपान किया इसके उपचार के लिए कई तरह की जड़ी बूटियां का प्रयोग देवताओं ने किया उसमें से एक भांग है इसीलिए भगवान भोलेनाथ को भांग अत्यंत प्रिय है और शिवरात्रि के अवसर पर भांग के पत्ते को पीसकर दूध या जल में घोलकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें तो रोगों से मुक्ति मिलती है।

2024 की 6 ऐसी Bollywood Movies, अगर नहीं देखी तो पछताओगे…

प्रिय पाठकों आपको Mahashivratri के बारें में ये जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताएँ । 

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से। 

2 thoughts on “Mahashivratri (महाशिवरात्रि) 2024 को ये पाप भूल से भी न करें,नहीं तो भोलेनाथ हो जाएंगे क्रोधित …”

Leave a Comment