Deepika Padukone बनने वाली है माँ , रणवीर-दीपिका के घर गूँजेगी किलकारियां, पोस्ट साझा कर दी गुड न्यूज …

Deepika Padukone प्रेग्नन्सी न्यूज:बॉलीवुड जगत में सेलिब्रिटीज के पैरंट्स बनने का सिलसिला आजकल काफी चल रहा है। हाल फिलहाल में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पेरेंट्स बने थे, अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया था। और बॉलीवुड के सेलिब्रिटी विक्रांत मेस्सी भी अभी हाल फिलहाल में पिता बने थे उनकी वाइफ ने भी एक बेटे को जन्म दिया था। Deepika Padukone (दीपिका पादुकोण) को लेकर कई दिनों से लगातार प्रेगनेंसी की खबरें सामने आ रही थी अब उन्होंने खुद ही इस खबर को फैंस के साथ साझा किया है।

Deepika Padukone and Ranveer Singh

Deepika Padukone and Ranveer Singh

 

पेरेंट्स बनेंगे Deepika Padukone और Ranveer Singh

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपने आने वाले बच्चों की डिलीवरी के बारे में बताया है । दीपिका पादुकोण सितंबर 2024 में पहले बच्चे की मां बनेंगी । दीपिका और रणवीर दोनों जल्द ही पैरंट्स बनने वाले हैं इस खबर को अभिनेत्री ने खुद ही एक पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसको देखने के बाद उनको बॉलीवुड जगत के बहुत से सेलिब्रिटी और फैंस से बहुत बधाइयां मिल रही हैं। आज के दिन यानी गुरुवार, 29 फरवरी को दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेगनेंसी की खबर अनाउंस की उन्होंने एक इमेज शेयर की , जिसमें लिखा है की बेबी सितंबर 2024 में आ रहा है उस इमेज में बेबी क्लॉथस और बैलून भी बने हुए है, जो की बहुत क्यूट लग रही है।

Deepika Padukone ने दी गुड न्यूज़

आपको बता दे की ऐसी अटकने लगाई जा रही थी कि दीपिका पादुकोण मां बनने वाली है अब उन्होंने खुद ही इस गुड न्यूज़ का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि दीपिका की प्रेगनेंसी की खबरें उस समय से आ रही थी जब उनका 77 वे ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवार्ड बाफ्टा में कार्पेट पर साड़ी पहने बेबी बंप दिख गया था। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको और रणवीर सिंह को बच्चे बहुत पसंद है और वो दोनों उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वह अपना परिवार शुरू करेंगे।

6 साल बाद पेरेंट्स बनेंगे Deepika Padukone और Ranveer Singh

मैगजीन द् वीक को दिए गए इंटरव्यू में दीपिका ने अपने प्रेगनेंसी का खुलासा कर दिया था अब उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर अनाउंसमेंट किया है दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की प्रेम कहानी संजय लीला भंसाली की रामलीला सेट पर शुरू हुई थी। शादी करने से पहले उन्होंने 6 साल एक दूसरे को डेट किया था अब उनकी शादी को 6 साल हो चुके हैं और दोनों पैरंट्स बनने वाले हैं । आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म जवान में नजर आई थी और उसके बाद में दीपिका ऋतिक के साथ फाइटर में दिखी। उनके आने वाली फिल्म रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम अगेन है।

Virat Kohli Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली डीपफेक विडिओ का शिकार हुए ,सट्टेबाजी एप को प्रोमोट करते हुए नजर आए भारतीय खिलाड़ी

Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन

Sidhu Moose Wala के घर आयीं खुशिया, एक बार फिर बच्चे को जन्म देंगी उनकी माँ…

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से।

 

1 thought on “Deepika Padukone बनने वाली है माँ , रणवीर-दीपिका के घर गूँजेगी किलकारियां, पोस्ट साझा कर दी गुड न्यूज …”

Leave a Comment

7 Rumourd Ex-Boyfriends of Deepika Padukone