वैसे तो कोई भी सिनेमा हो हिंदी, तमिल, मलयालम या तेलुगू, हमेशा कोई ना कोई सी मूवी हमेशा रिलीज होती ही रहती है और आप मूवी देखने के लिए उत्सुक रहते ही होंगे। मगर कुछ मूवी ऐसी होती है जो दिल और दिमाग पर छाप छोड़ देती हैं उन्हें में से 2024 में रिलीज हुई कुछ Bollywood Movies है जो आपको जरूर देखनी चाहिए और जिसको आप पसंद भी करेंगे।
Top 6 Bollywood Movies
1. Bhakshak
2024 में रिलीज हुई यह मूवी 7.2 IMDB की बहुत ही अच्छी Bollywood Movies में से एक है यह एक क्राईम ड्रामा पर आधारित मूवी है। जिसमें भूमि पेडणेकर मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है, जिसको पुलकित ने डायरेक्ट किया है। भूमि पेडणेकर के साथ-साथ इसमें आपको संजय मिश्रा भी देखने को मिलेंगे। इसको 9 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया था इसमें भूमि पेडणेकर आपको टीवी रिपोर्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी । यह एक थ्रिलिंग मूवी है और यह बिहार में मानव तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करने के ऊपर आधारित है। ये मूवी आपको Netflix पर देखने को मिलेगी
2. Article 370
23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई आर्टिकल 370 ने बहुत ही धमाकेदार ओपनिंग की थी इसकी चर्चा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने जम्मू में हुए एक भाषण के दौरान की थी. यह एक 8.7 IMDB रेटिंग की मूवी है जिसको लोगों ने बहुत ही पसंद किया है इसमें आपको यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे यह एक आदित्य सुहास द्वारा निर्देशित फिल्म है इसके निर्माता आदित्या धार व लोकेश धार है। आर्टिकल 370 आतंकवाद और भ्रष्टाचार के ऊपर आधारित एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। आप इस मूवी को जाकर जरूर देखें।
Top Bollywood movies 2024
3 . Merry Christmas
12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई मैरी क्रिसमस श्री राम राघवेंद्र द्वारा निर्देशित एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति है ।Bollywood Movies की 7.7 IMDB के साथ यह मूवी राघवन, कैफ और संगीतकार प्रीतम की तमिल डेब्यू के साथ-साथ विजय सेतुपती की तीसरी हिंदी फिल्म है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, इसमें आपको संजय कपूर भी देखने को मिलेंगे। श्री राम की पिछली फिल्म अंधाधुन को रिलीज हुए 5 साल हो चुके हैं,जिसके बाद उनकी ये मूवी भी कमाल की है । इसकी कहानी एक रात में की गई साजिश पर आधारित है यह आपको Netflix पर देखने को मिलेगी।
4 . Fighter:
25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई ये मूवी सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित Bollywood Movies मे से एक है जिसमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर आपको मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मूवी पुलवामा अटैक, 2019 में हुए बालकोट एयर स्ट्राइक,और इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर विवाद पर आधारित है। मूवी आपको जल्द ही Netflix पर देखने को मिलेगी। इस मूवी की IMDB रेटिंग 7 है।
5 . Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
9 फरवरी 2024 को रिलीज हुई यह मूवी एक साइंस फिक्शन, रोमांस, कॉमेडी Bollywood Movies मे से एक है । जिसमें मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर और कृति सेनन है । यह अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा निर्देशित फिल्म है जो कि उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है उसकी IMDB 7 है। इस मूवी का “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ” गाना बहुत ही लोकप्रिय हुआ है। मूवी जल्द ही आपको Amazon Prime या फिर Netflix पर देखने को मिल जाएगी।
6 . Main Atal Hu
19 जनवरी 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म एक बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है । जिसमें आपको पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे यह एक 7.4 IMDB की मूवी है। इसके निर्माता विनोद भानूशाली, संदीप सिंह और कमलेश भंसाली हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की भूमिका निभाई है। जिसके निर्देशक रवि जाधव है इस मूवी को आपको जरुर देखना चाहिए यह एक बहुत अच्छी मूवी है जो आपको zee5 पर जल्द ही देखने को मिल सकती है।
Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से।
1 thought on “2024 की 6 ऐसी Bollywood Movies, अगर नहीं देखी तो पछताओगे…”