Sidhu Moose Wala के घर आयीं खुशिया, एक बार फिर बच्चे को जन्म देंगी उनकी माँ…

दिवगंत पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की मां जल्दी नन्हे मेहमान को जन्म देंगी मूसे वाला के परिवार में बहुत समय के बाद खुशियां आई हैं उनकी मां चरणजीत कौर जल्द ही अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाली है।

प्रेग्नेंट है Sidhu Moose Wala की मां


पंजाब के बहुत ही फेमस सिंगर सिद्धू मूसे वाला की 29 में 2022 को हत्या कर दी गई थी उनके निधन की खबर ने परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों का भी दिल तोड़ कर रख दिया था अब बहुत समय बाद सिद्धू मूसा वाले के घर में खुशियां आने वाली है पंजाब के दिवगंत सिद्धू मूसे वाले की मां चरणजीत कौर जल्द ही मां बनने वाली है। 

 

Sidhu Moose Wala

Sidhu Moose Wala

58 साल की हैं Sidhu Moose Wala की माँ:

आपको बता दें कि सिंगर और रैपर सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिससे उनके घर और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी पर अब जल्द ही उनके घर में एक नन्हे मेहमान की किलकारियां सुनने को मिलेगी यह सुनकर उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान जरूर आई होगी सिद्धू मूसे वाला की मां की उम्र 58 साल है उनकी प्रेग्नेंट होने की खबर सिंगर के ताऊ चमकोर सिंह सिद्धू ने कंफर्म किया है।

कौन थे Sidhu Moose Wala

आपको बता दें कि बहुत ही कम समय में और बहुत ही कम उम्र में ग्लोबल लेवल तक अपनी पहचान बनाने वाले पंजाबी सिंगर का रैपर सिद्धू मूसे वाला ने महज 28 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह दिया था उनकी मौत 29 मई 2022 में दिनदहाड़े उनके गांव के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी करने से हुई थी यह खबर सुनकर उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैंस भी पूरी तरह से टूट गए थे। सिद्धू मूसे वाला का जन्म 11 जून 1993 के में पंजाब के मानसा के मूसा गांव में हुआ था, इसी वजह से उनके नाम के पीछे मूसा वाला लगा हुआ है। सिद्धू मूसे वाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। सिंगर सिद्धू मूस वाला ने बहुत ही कम समय में अपने फैंस के बीच बहुत अच्छी पहचान बना ली थी, उनके बहुत से गानों को आज भी लोग सुनते हैं और आज भी पसंद किया जाता है। उनके निधन के बाद सिंगर के कई गानों को रिलीज किया गया था जिनका फैंस का भरपूर प्यार मिला था।

Sidhu Moose Wala “So High” song

इकलौती संतान थे Sidhu Moose Wala

म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धू मूसे वाला अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे। अक्सर अपने गानों में बंदूक को दिखाते हुए नजर आते थे और साथ ही बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी उनके गानों में नजर आती थी इसी से पता चला था कि उनका असल जिंदगी में भी बंदूक और गाड़ियों का बहुत शौक था। सिद्धू मूसे वाला की खास बात यह थी कि वह अपनी असल जिंदगी को भी अपने गानों में दर्शाया करते थे। सिद्धू मूसे वाला ने गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की थी, इनको असली पहचान “लाइसेंस: नाम के गाने से मिली थी। उन्होंने कालेज के दिनों से ही सिंगिंग करना शुरू कर दिया था लाइसेंस गाने से सिद्धू मूसे वाला रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे इस गाने के लिरिक्स सिद्धू मूसे वाला ने लिखे थे। मूसे वाला का नाम 2020 में गार्जियन की ओर से 50 लेटेस्ट कलाकारों की सूची में शामिल किया गया था। आज भी उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है, उनका 295 गाना बहुत ही फेमस हुआ था उनके इस गाने पर 561 मिलीयन व्यूज है।

कैसे हुई थी Sidhu Moose Wala की मौत

सिद्धू मूसे वाला को 24 गोलियां मारी गई थी 29 में 2022 के दिन मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। उस दिन सिद्धू मूसे वाला के साथ मौजूद शख्स ने यह बातें सबको बताई थी। सिद्धू मूसे वाला को चाट और फास्ट फूड खाने का बहुत ही शौक था, उसे शाम को वह गोलगप्पे खाने के लिए हवेली से निकले थे सुखपाल सिंह और साथ जा रहे दोस्तों ने कहा अभी कुछ देर में लौट आएंगे लेकिन किसी को नहीं पता था मूसे वाला अब कभी वापस नहीं आएंगे । पूरे गांव के साथ-साथ उनके दोस्त और फैंस भी यह भयानक दिन अभी तक भूल नहीं पाए हैं।

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से।

 

Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन

 

Leave a Comment