Don 3 : शाहरुख खान की जगह लेंगे रणवीर सिंह, कियारा होंगी लीड एक्ट्रेस, 2025 में होगी रिलीज…

हाल ही में अपनी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में रही Don 3 की फिल्म बजट को लेकर खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक मेकर्स Don 3 पर काफी रकम खर्च करने वाले हैं। इस बार Don 3 को Don और Don 2 से बेहतर साबित करने का चैलेंज है, Don 3, Don और Don 2 से अधिक बजट की होने वाली है।

नहीं होंगे Don 3 में शाहरुख खान

Don और Don 2 में रहे शाहरुख खान अब Don 3 में नहीं होंगे। आगामी फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह लीड एक्टर के रूप में होंगे उनके साथ फिल्म में कियारा आडवाणी की एंट्री हो गई है डॉन 3 में एक्ट्रेस रोमा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है, हालांकि कुछ फैंस डॉन फ्रेंचाइजी से शाहरुख खान को रिप्लेस करने पर बहुत ही नाराज है उनको यह बात पसंद नहीं आ रही है कि Don 3 में शाहरुख खान को नहीं देख पाएंगे। डॉन 3 के मेकर्स फरहान अख्तर ने कियारा आडवाणी और रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए चुना है।

Don 3

Don 3

 

कितना होगा Don 3 का बजट

फरहान अख्तर डॉन 3 को अपने करियर की सबसे अच्छी फिल्म बनाने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक डॉन 3 का बजट 275 करोड़ रखा गया है इसमें फिल्म के पब्लिसिटी का खर्च शामिल नहीं है। सूत्रों के मुताबिक डॉन 3 को इस तरह से बनाने की तैयारी चल रही है कि यह स्पाई यूनिवर्स को टक्कर दे सके। इस फिल्म में रणवीर सिंह बहुत ही खास रोल अदा करेंगे जो की नेगेटिव शेड्स के साथ होगा

रणवीर सिंह ने किया सबको हैरान

फरहान अख्तर ने बीते साल Don 3 को लेकर अचानक एक अनाउंसमेंट करके तहलका मचा दिया था उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें Don फ्रेंचाइजी में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह की एंट्री का खुलासा किया गया था । उस वीडियो में पहले रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देती है फिर उनके चेहरे से पर्दा उठाया जाता है।

धमाकेदार थी रणवीर सिंह की एंट्री

Don 3 के वॉयस ओवर वीडियो में रणवीर सिंह ने कहा “शेर जो सो रहा है वह जागेगा कब, पूछते हैं सब.. उनसे कह दो फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को.. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी,फिर दिखाने को.. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है.. तुम तो जानते हो जो मेरा नाम है.. मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, पर पकड़ पाया है मुझे कौन.. मैं हूं डॉन”। इस वॉइस ओवर में रणवीर सिंह का अंदाज बहुत ही खास नजर आया यह बहुत ही धमाकेदार था।

You May Like:

Pankaj Udhas मशहूर गज़ल गायक का निधन

रणवीर और कियारा करेंगे स्पेशल ट्रेनिंग

सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि रणबीर और कियारा इस फिल्म के लिए मार्च महीने के अंत से एक स्पेशल ट्रेनिंग शुरू करेंगे रिपोर्ट के दावे के मुताबिक थाईलैंड से मार्शल आर्ट के स्पेशलिस्ट खास तौर पर इसके लिए नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि फरहान अख्तर फिल्म के एक्शन सीन को अलग लेवल पर ले जाने का को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं पिछले कुछ वर्षों से हिंदी सिनेमा में वॉर से लेकर जवान और फाइटर जैसी फिल्मों में अब तक शानदार एक्शन देखने को मिले हैं इसलिए फरहान अख्तर एक्शन फिल्मों में एक नया दृष्टिकोण लाने के लिए पूरा जोर दे रहे हैं। उन्होंने डॉन 3 फिल्म के लिए भारत और विदेश दोनों के एक्शन कोरियोग्राफर के साथ कई चर्चाएं की है। फरहान अख्तर ने बीते साल डॉन 3 फिल्म का ऐलान किया था उन्होंने एक वीडियो जारी कर फिल्म में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किए जाने को लेकर आधिकारिक पुष्टि की थी इस टीजर के सामने आने के बाद शाहरुख खान के फैंस काफी नाराज नजर आए थे।

]Ranveer Singh in Don 3

Don 3

कब होगी Don 3 रिलीज:

आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट के कयास 2025 में लगाए जा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक डॉन 3 को 2025 में रिलीज करने का प्लान है। आपको बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो कि डॉन 3 का टीजर वीडियो है। उसके साथ रणवीर सिंह ने कहा है कि वह बचपन से शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को देखकर बड़े हुए हैं उन्हीं को देखकर उन्होंने फिल्मी दुनिया में आने का सपना देखा था। आपको बता दें कि शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन डॉन जैसी मूवी कर चुके हैं , इसके बाद रणवीर सिंह डॉन 3 के लिए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। देखने की बात यह है कि क्या रणवीर सिंह, शाहरुख खान की तरह डॉन की फ्रेंचाइजी डॉन 3 में कैसा परफॉर्मेंस देंगे क्या वह शाहरुख खान को टक्कर दे पाएंगे? इसको जानने के लिए अगले साल 2025 में रिलीज होने वाली मूवी डॉन 3 को देखकर ही आपका पता लगा पाएंगे।

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like करें , comment और share करें । ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Rapidkhabarein.com से।

Leave a Comment

6 Upcoming Bollywood Movies