प्रख्यात गज़ल गायक श्री पंकज उदास हमारे बीच नहीं रहे। इसकी जानकारी उनकी पुत्री नाया उदास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की । दोस्तों गजल गायक Pankaj Udhas अपनी ग़ज़ल जैसे की “चिट्ठी आई है ” और “आहिस्ता कीजिए बातें” के लिए प्रख्यात थे । ऐसा माना जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे और आज मुंबई में उनका देहांत हो गया । गायक श्री पंकज उदास की उम्र 72 वर्ष थी । उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा ।
चिट्ठी आई है थी काफी लोकप्रिय
ऐसे प्रख्यात गायक का हमारे बीच में ना होना अपने आप में मन को झकझोर देने वाला है। जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया पर लोगों को पता चली लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना चालू कर दिया और इस खबर के बाद पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक मातम का माहौल सा नजर आ रहा है । दोस्तों Pankaj Udhas का चिट्ठी आई है गाना काफी प्रख्यात था जो की 1986 में आई महेश भट्ट की फिल्म “नाम” में गया गया था । इस गज़ल के बाद भारत के हर घर में पंकज उदास एक जाना माना नाम था और उनकी यह गज़ल सबको बहुत ही आधी प्रिय थी ।
watch here Chitthi Aayi Hai | Pankaj Udhas | Naam 1986 Songs | Sanjay Dutt, Nutan, Amrita Singh
पद्म श्री विजेता थे Pankaj Udhas
जानकारी के लिए बता दें कि Pankaj Udhas का जन्म गुजरात के जेतपुर में सन 1951 में हुआ था, बाद में वह अपनी शिक्षा दीक्षा के लिए सेंट मुंबई के जेवियर कॉलेजआ गए थे । दोस्तों श्री पंकज उदास को अपने गजल गायन के लिए सन 2006 में पद्मश्री से नवाजा गया था । उन्होंने गजल गायन के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है।
दोस्तों भारी मन से Rapid Khabarein श्री पंकज उदास के स्वर्गवास पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है और भगवान से यही प्रार्थना है की उनके परिवार वालों को इस दुखद स्तिथि में साहस दें ।
RIP🙏