England vs India: तेज गेंदबाज Akash Deep ने डेब्यू टेस्ट मैच में किया कमाल, तीन सलामी बल्लेबाजों के चटकाए विकेट

England vs India : भारत के लिए डेब्यू करके पहले टेस्ट मैच में ही तेज गेंदबाज आकाशदीप ने धमाल मचा दिया , उन्होंने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। बता दें कि रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है।

England vs India है Akash Deep का डेब्यू मैच:

भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच चल रहा है , जिसमें युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट ले लिया । उन्होंने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेत को आउट किया, उसके बाद उन्होंने दूसरा विकेट लेकर बहुत ही कमाल कर दिया उन्होंने ऑली पॉप को भी आउट कर दिया उन्होंने ऑली पॉप को lbw आउट किया ऑली पॉप एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो कभी-कभी विकेटकीपर के रूप में भी खेलते हैं। आकाशदीप यही नहीं थमे उन्होंने दूसरा विकेट लेने के बाद तीसरा विकेट लेकर जैक क्राउली जैसे सलामी बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया और तीन विकेट लेकर अपना जलवा बिखरा। पहले दिन के खेल के पहले ही सेशन में इंग्लैंड को तगड़ा झटका लग गया उनके तीन-तीन धाकड़ सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है इसी कारण आकाशदीप को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने आते ही दिखा दिया कि वह  क्या कमाल कर सकते हैं। 

        England vs India

Akash Deep ने तीन विकेट उड़ाये:

आकाशदीप को इस मैच में पहली सफलता पारी के चौथे ओवर में ही मिल गई थी , उनकी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने जैक क्राउली का कैच पकड़ा था, लेकिन थर्ड अंपायर ने उस गेंद को नॉ बॉल करार दिया। उसके बाद ध्रुव जुरेल ने आकाश दीप को दसवीं ओवर में कैच लेकर बेन डकेत का विकेट दिलवाया। आकाशदीप ने अपने टेस्ट मैच करियर का पहला विकेट लिया और भारत को पहली सफलता दिला दी उसके बाद आकाशदीप यही नहीं रुके उन्होंने इसी ओवर में ऑली पॉप को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उसके बाद 12वें ओवर में आकाशदीप ने जैक क्राउली को बोल्ड करके इंग्लैंड को करारा झटका दे दिया।

बिहार के हैं आकाशदीप:

पिता और भाई के निधन के बाद आकाशदीप ने 3 साल क्रिकेट छोड़ दिया ,बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाशदीप को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था, लेकिन उनके पिताजी उन्हें इस बात के लिए बहुत डाटा करते थे और अपने पिता से समर्थन नहीं मिला उसके बावजूद भी आकाशदीप नौकरी खोजने के लिए दुर्गापुर चले गए और वहां पर उन्होंने अपने चाचा के सहयोग से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। आकाशदीप वहां एक स्थानीय अकादमी में शामिल हो गए वहां जाकर उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कई लोगों को बहुत प्रभावित किया पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था उनके पिताजी को दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया पिता की मृत्यु के 2 महीने भी नहीं हुए थे कि उनके आकाश के बड़े भाई के भी मृत्यु हो गई। यही वजह है कि आकाश को 3 साल क्रिकेट छोड़कर घर चलाने के लिए पैसे कमाने पड़े ,लेकिन इसके बाद वह आकाशदीप फिर से मैदान पर लोटे और England vs India के आज के मैच में 3 विकेट लेकर इंडिया के स्टार बन गए हैं ।

यहाँ देखेंVirat Kohli Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली डीपफेक विडिओ का शिकार हुए ,सट्टेबाजी एप को प्रोमोट करते हुए नजर आए भारतीय खिलाड़ी

क्रिकेट दिग्गज ने सौंपी Akash Deep को इंडियन कैप:

भारत को आकाशदीप जैसा एक और टेस्ट क्रिकेटर मिल गया और आकाशदीप ने England vs India के टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। कोच राहुल द्रविड़ ने आकाशदीप को आज इंडियन कैप सौंपी । आपको बता दें कि आकाशदीप 27 साल के हैं। आज 5 मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच है ,इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच जीता पर इसके बाद भारत ने अगले दो टेस्ट मैच जीते भारतीय टीम टेस्ट मैच के बाद सीरीज में दो एक से आगे है।

आकाशदीप को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 3 मैच में 12 विकेट लेने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था, आकाशदीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं । T20 में उनके नाम 41 मैच में 48 विकेट है।

मैच अपडेट्स यहाँ देखें: England vs India
भारतीय प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल , रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेत, ऑली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।

1 thought on “England vs India: तेज गेंदबाज Akash Deep ने डेब्यू टेस्ट मैच में किया कमाल, तीन सलामी बल्लेबाजों के चटकाए विकेट”

Leave a Comment